नई दिल्ली। वाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। हाल ही में एक खबर सामने आई है कि कंपनी एक नए एडिट बटन पर काम कर रही है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एडिट ऑप्शन को रोल आउट कर सकता है।
अभी, यूजर्स के पास केवल अपने लिए या चैट में सभी के लिए टेक्स्ट को हटाने का ऑप्शन है, लेकिन यह सुविधा यूजर्स को इसे एडिट करने की अनुमति देगी। इससे पहले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने घोषणा की थी कि वे जल्द ही एडिट बटन पेश करने की योजना बना रहा है।
WABetaInfo की रिपोर्ट से पता चलता है कि वाट्सऐप (WhatsApp) एंड्रॉइड, आईओएस और डेस्कटॉप के लिए वाट्सऐप बीटा के लिए टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने की कैपेसिटी लाने पर काम कर रहा है। रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस फीचर पर 5 साल पहले काम करना शुरू किया था। इसमें ये भी बताया गया है कि टेक्स्ट को एडिट करने के लिए, आपको टेक्स्ट को सिलेक्ट करना होगा और एडिट ऑप्शन (Edit) का चयन करना होगा जो कॉपी और फॉरवर्ड के साथ पॉप अप होता है।
कैसे काम करेगा वाट्सऐप (WhatsApp) का नया एडिट ऑप्शन
इस फीचर से आप भेजे गए टेक्स्ट मैसेज में टाइपो या दूसरी गलतियों को ठीक कर पाएंगे। हालांकि, मैसेज के अलावा यूजर्स एडिट किए गए टैक्सट को हटाने में सक्षम नहीं होंगे। स्क्रीनशॉट एंड्रॉइड के लिए वाट्सऐप बीटा से लिया गया था। इसके आईओएस और डेस्कटॉप के लिए भी रोल आउट होने की उम्मीद है।
KK के होंठ-सिर पर चोट के निशान, अननैचुरल डेथ का केस दर्ज
रिपोर्ट के अनुसार, “हो सकता है एडिट मैसेज के पिछले वर्जन की जांच करने के लिए कोई एडिट हिस्ट्री नहीं होगी, लेकिन चूंकि ये फीचर अंडर डेवलपमेंट में है इसलिए सुविधा जारी करने से पहले कंपनी का प्लान बदल सकता है।” चूंकि ये फीचर अभी भी डेवलपमेंट फेज में है, इसलिए संभावना है कि कंपनी रोल आउट के समय इस सुविधा के ज्यादा बेहतर वर्जन के साथ आ सकती है।