पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp डाउन हो गया है। भारत में कई लोग इसको एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो रही है। WhatsApp डाउन होने की शिकायत लोग ट्विटर पर भी कर रहे हैं।
WhatsApp पर किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर आ रहा है। इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। इसको लेकर ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे हैं। WhatsApp के डाउन होने को लेकर Downdetector ने भी रिपोर्ट किया है।
ट्विटर पर Downdetector ने लिखा है कि WhatsApp को लेकर यूजर्स 3:17 AM EDT से कह रहे हैं कि ये बंद हो गया है। भारत में करीब आधे घंटे से लोग वॉट्सऐप पर मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे हैं। इसको लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
खबर लिखे जाने तक वॉट्सऐप डाउन ही चल रहा है। अभी भी ज्यादातर यूजर्स इस पर मैसेज सेंड नहीं कर पा रहे हैं। इसके ठीक होने का इंतजार फिलहाल यूजर्स कर रहे हैं। हालांकि, अभी अल्टरनेटिव के तौर पर आप सिग्नल या टेलीग्राम का यूज कर सकते हैं।
अलिया-रणबीर की खास रही पहली दिवाली, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट
ये पहली बार नहीं है जब WhatsApp डाउन हुआ है। इससे पहले भी WhatsApp कई बार डाउन हो चुका है। पिछले साल फेसबुक सर्वर में खराबी आने की वजह से WhatsApp डाउन हो गया था। अब एक बार फिर ये डाउन हो गया है।
ट्विटर पर कई यूजर्स कह रहे हैं सर्वर क्रैश हो जाने की वजह से ऐसा हुआ है। लेकिन, WhatsApp की ओर से जब तक ऑफिशियल बयान नहीं आ जाता है तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है। फिलहाल आप अल्टरनेटिव ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।