Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

WhatsApp पर शुरू हुआ ‘Rs. 50 per like’ वाला स्कैम, खाली कर देगा बैंक अकाउंट 

WhatsApp Scam

WhatsApp Sacm

WhatsApp पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप होने की वजह से स्कैमर्स की नजर पर रहता है. स्कैमर्स WhatsApp के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश में रहते हैं. स्कैमर्स यूजर्स को कई तरह स्कैम (WhatsApp Sacm) करने की कोशिश करते हैं. अब एक नया स्कैम ‘Rs. 50 per like’ शुरू हो गया है.

जॉब वाले मैसेज के नाम पर स्कैम (WhatsApp Sacm)

हाल ही में रिपोर्ट किया गया था कि स्कैमर्स लोगों को जॉब के बारे मैसेज सेंड करते हैं. जब कोई उनसे जॉब की जानकारी लेता है तो वो यूट्यूब वीडियो लाइक करने पर पैसे मिलने की बात कहते हैं. स्कैमर्स दावा करते हैं कि यूट्यूब वीडियो को लाइक करके 5000 रुपये प्रति दिन कमाए जा सकते हैं.

इसके लिए केवल वॉट्सऐप ही नहीं बल्कि LinkedIn और फेसबुक के जरिए भी स्कैमर्स लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे पहले स्कैमर्स फेक जॉब के बारे में बताते हैं. वो बताते हैं लिमिटेड स्लॉट ही बचे हैं अगर वो इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो स्लॉट को रिजर्व करवा सकते हैं.

पेमेंट ट्रांसफर के नाम पर होता है खेल

जैसे ही विक्टिम मैसेज का रिप्लाई करते हैं स्कैमर्स उन्हें कॉल करके बताते हैं कि यूट्यूब वीडियो लाइक करने पर पैसे दिए जाएंगे. विक्टिम को विश्वास दिलाने के लिए वो कुछ अमाउंट शुरू में दे भी देते हैं. विक्टिम का विश्वास जीतने के बाद वो कहते हैं पेमेंट ट्रांसफर में दिक्कत आ रही है. फिर आसानी से पेमेंट ट्रांसफर के लिए एक ऐप को डाउनलोड करवा दिया जाता है.

इस ऐप के जरिए साइबर क्रिमिनल्स सभी फाइनेंशियल जानकारी हासिल कर लेते हैं. इसमें पासवर्ड्स के अलावा ओटीपी और ईमेल जैसी जानकारियां भी शामिल हैं. इस स्कैम से बचने का तरीका काफी आसान है. इसके लिए आपको केवल ऐसे मैसेज को इग्नोर करना है.

सीएम योगी ने सुनी फरियाद, बोले- थाने में ही मिले हर पीड़ित को न्याय

किसी भी अनजान नंबर से लॉटरी या दूसरे स्कैम वाले मैसेज से सावधान रहें. अनजान व्यक्ति के बताए गए लिंक से किसी ऐप को इंस्टॉल ना करें. अगर किसी जॉब वाले मैसेज लेकर आपको डाउट है तो आप सीधे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से पता लगा सकते हैं.

Exit mobile version