इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस पर क्लाउड बैकअप्स के लिए जल्द एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जारी करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस नए कदम से यूजर्स के चैट एप्पल आईक्लाउड और गूगल ड्राईव जैसे क्लाउड सर्विस में जाने के बाद भी हमेशा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे।
जानकारी के अनुसार इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप साल 2016 से एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड मैसेज ऑफर कर रहा है। नए फीचर के बारे में जानाकरी फेसबुक के सीईओ ने एक पोस्ट के जरिए लोगों को दी है।
Television : पिता बन गए शाहीर शेख, पत्नी रुचिका ने बेटी को दिया जन्म
मार्क जकरबर्ग ने शुक्रवार को एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी लोगों को दी कि वॉट्सऐप ने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप को तैयार करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही यूजर्स के लिए प्राइवेसी और सिक्योरिटी प्रोटेक्शन का नया फीचर शुरू कर देगा।
दिग्गज टेक कंपनी की ओर से ये जानकारी दी गई है कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप्स को ऑप्शन फीचर के तौर पर यूजर्स को उपलब्ध कर दिया जाएगा। इसे यूजर्स को ऐप में जाकर मैनुअली ऑन करना होगा।