Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नैनी जंक्शन से पहली बार बांग्लादेश भेजी गई 42 कोच वाली मालगाड़ी से गेंहू की खेप

मालगाड़ी

मालगाड़ी से गेंहू भेजा

उत्तर मध्य रेलवे के नैनी जंक्शन से पहली बार बांग्लादेश के लिए 42 कोच वाली मालगाड़ी में 2484 टन गेहूं भेजा गया गया जिससे प्रयागराज मंड़ल को 32 लाख 88 हजार 916 रूपे भाड़े के रूप में आय होगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में प्रयागराज मंडल से गेहूं का निर्यात किया जा रहा है। नैनी जंक्शन से पहली बार बांग्लादेश के लिए 42 कोच वाली मालगाड़ी में 2484 टन गेहूं भेजा गया है।

फिरोजाबाद : नलकूप ऑपरेटर का शव मिला, परिजनों को हत्या की आशंका

मालगाड़ी बांग्लादेश के रोहनपुर शुक्रवार को भेजी गयी है। इससे पहले कानुपर, झांसी और एटा से भी गेहूं बांग्लादेश भेजा जा चुका है।

उन्होंने बताया कि यात्री ट्रेनों की आवाजाही कम है, रेलवे मालगाड़ियों के संचालन पर जोर दे रहा है। इस क्रम में पहले भी बांग्लादेश माल भेजा जा चुका है। उन्होने बताया कि आने वाले दिनों में बांग्लादेश के लिए अन्य खाद्यान्न एवं जरूरी वस्तुएं मालगाड़ी के जरिए भेजी जा सकती हैं

Exit mobile version