उत्तर प्रदेश के ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट से ऑक्सीजन मंगाई जा रही है। रोज जौनपुर से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती हैं।
लेकिन बुधवार को ऑक्सीजन लेकर जा रही ट्रेन की रफ्तार अचानक थम गई। उसे जौनपुर के श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन पर तकरीबन आधे घंटे इंतजार करना पड़ा। दरअसल पता चला कि सिग्नल खराब होने के कारण ऐसा हुआ। बाद में सिग्नल ठीक होने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
बता दें बोकारो से ऑक्सीजन लेकर आ रही स्पेशल ट्रेन लखनऊ की तरफ जा रही थी। सुबह तकरीबन 5 बजे सिग्नल रेड होने की वजह से ट्रेन को श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। सिग्नल रेड होने के पीछे तकनीकी कारण बताया जा रहा है। ट्रेन खड़ी होने की सूचना स्टेशन मास्टर को मिली तो उन्होंने छानबीन की। पता चला कि तकनीकी खामियों से सिग्नल रेड हो गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर CM योगी ने नर्सों को दी बधाई और शुभकामनाएं
स्टेशन मास्टर द्वारा इसकी सूचना सिग्नल इंजीनियर को दी गयी। सूचना मिली कि इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते होम आइसोलेशन में हैं। जिसके चलते सिग्नल इंजीनियर संजय कुमार अकेले सिग्नल ठीक करने में जुट गए।
काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद यह तकनीकी खराबी दूर की जा सकी। इस संदर्भ में स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के चालक को लिखित रूप ट्रेन रुकने का स्पष्टीकरण दिया। इसके बाद 5:30 बजे ट्रेन आगे रवाना हुई। स्टेशन मास्टर मनोज यादव के मुताबिक सिग्नल में खराबी के चलते स्पेशल ऑक्सीजन ट्रेन को करीब 30 मिनट इंतज़ार करना पड़ा।