Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रक्षाबंधन की डेट को लेकर है कन्फ्यूजन, तो जानिए किस दिन भाई के कलाई पर सजेगी राखी

Raksha bandhan

Raksha bandhan

हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन का त्यौहार किस दिन मनाया जाएं अगर आप भी इस बात पर हैं कन्फ्यूज तो आज हम आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर करते है। इस साल अधिकमास की वजह से सभी त्यौहार देर से पड़ेंगे।

अगर रक्षाबंधन की बात करें तो रक्षाबंधन (Raksha bandhan) हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। मगर इस साल पूर्णिमा तिथि दो दिन रहेगी। इस बार पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 बुधवार की शाम को शुरु होकर अगले दिन यानि 31 अगस्त 2023 गुरुवार तक रहेगी। जिसकी वजह से इस बार भी पहले की तरह रक्षाबंधन (Raksha bandhan) का त्यौहार दो दिन मनाया जाएगा।

राखी बांधने का शुभ समय

इस साल 30 अगस्त बुधवार के पूरे दिन भद्रा रहेगी। जिस वजह से अगर आप 30 अगस्त के दिन राखी बांधना चाहते हैं। तो रात 9:03 मिनट के बाद राखी बंधवा सकते हैं। 31 अगस्त को सुबह 7:07 मिनट तक ही शुभ समय हैं। इससे पहले आप राखी बांध सकते हैं।

भद्रा काल क्या होता है

भद्रा शनि देव की बहन का नाम है। जो भगवान सूर्य और माता छाया की संतान है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भद्रा का जन्म दैत्यों के विनाश के लिए हुआ था। ऐसा माना जाता है कि रावण को उसकी बहन ने भद्रा काल में राखी बांधी थी जिसकी वजह से रावण का अंत भगवान राम के हाथों हुआ था। इसलिए किसी भी शुभ काम को करते समय इसका खास ध्यान रखा जाता है कि भद्रा काल न लगा हो।

Exit mobile version