मासिक कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के दिन श्री कृष्ण के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है। वैदिक पंचांग के अनुसार, यह हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है। श्रीकृष्ण भक्तों के लिए यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। मान्यता है कि मासिक जन्माष्टमी के दिन व्रत और विधि-विधान से पूजा करने वालों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। साथ ही साधक पर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा बरसती है। साथ ही जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।
मई में कब है मासिक कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) ?
वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 20 मई को शाम 5 बजकर 51 मिनट पर होगी और तिथि के समापन अगले दिन 21 मई को शाम 4 बजकर 55 मिनट पर होगी। ऐसे में जेष्ठ माह में मासिक जन्माष्टमी का व्रत 20 मई को किया जाएगा।
जेष्ठ मासिक कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) पूजा का शुभ मुहूर्त
जेष्ठ मासिक जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के दिन लड्डू गोपल की पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 57 मिनट से लेकर 12 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। इस दौरान भक्तों को पूजा के लिए कुल 41 मिनट का ही समय मिलेगा।
मासिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का महत्व
धार्मिक मान्याता के अनुसार, इस दिन को भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन व्रत और पूजा करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके अलावा मान्यता है कि इस दिन कान्हा की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि भी आती है।