Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जब नीतीश ने पकड़ ली अपने मंत्री की गर्दन, है कोई रह गया हक्का-बक्का

Nitish Kumar

Nitish Kumar

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का सोमवार को पटना में उनका बेहद अलग अंदाज नजर आया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

पटना में जब सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने पीछे मुड़कर अपने साथ खड़े मंत्रियों में पहले अशोक चौधरी को ढूंढा और फिर गर्दन पकड़ कर उन्हें खींचकर जबरन मीडिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया। नीतीश कुमार की इस अप्रत्याशित प्रतिक्रिया को देखकर वहां मौजूद पत्रकार और मीडियाकर्मी भी हैरान हो गए।

दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय शिवसागर रामगुलाम की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। पटना में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नीतीश कुमार जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी की गर्दन पड़कर उन्हें मीडियावालों के आगे कर दिया।

नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी का गर्दन पकड़कर उन्हें आगे करते हुए कहा कि हमारे यहां भी एक पुजारी हैं, जो टीका लगाते हैं। बताया जा रहा है कि ब्रीफिंग के लिए खड़े मीडियाकर्मियों में से एक के माथे पर टीका देखकर नीतीश कुमार ने ऐसा किया। नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी के साथ जो कुछ किया उसे देखकर उनके साथ खड़े नेता और दूसरे मीडियाकर्मी दंग रह गए।

सुविधा शुल्क नहीं मिला तो काट दिया बिजली कनेक्शन, एक्सईएन समेत तीन अधिकारी सस्पेंड

बता दें बीते दिनों भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वो भजन-कीर्तन करते हुए नजर आ रहे थे। नीतीश कुमार को भी इस वीडियो की जानकारी मिली थी, शायद यही वजह रही कि नीतीश कुमार अशोक चौधरी के साथ आज इस तरह पेश आए।

एकजुटता पर हुआ सवाल तो तेजस्वी को कर दिया आगे

इससे पहले जब एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से INDIA गठबंधन की एकजुटता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आगे कर दिया। इस सवाल पर तेजस्वी को आगे करते हुए नीतीश ने उनसे कहा- लो बोलो।

दरअसल नीतीश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से बात की थी। इस दौरान उनसे INDIA गठबंधन की एकता को लेकर सवाल पूछा गया था। इस सवाल पर नीतीश ने तुरंत ही तेजस्वी को आगे कर दिया। सीएम ने तेजस्वी से इस मुद्दे पर बोलने के लिए कहा। नीतीश के कहने पर तेजस्वी ने कहा, ‘यहां-कहां कोई दिक्कत है। हम बिहार और देश के हित में एक साथ हैं।’

Exit mobile version