Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हम लोगों को सेवा करने का मौका मिला तो हमने एक-एक काम किया : नीतीश

नीतीश कुमार Nitish Kumar

नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर एक बार फिर हमला बोला और आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने बाढ़ जैसी आपदा के समय भी उत्तरी बिहार के लोगों को धोखा दिया।

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुमार ने तीसरे चरण के मतदान वाले मधेपुरा और सुपौल जिले में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के पक्ष में सोमवार को आयोजित पांच जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने जैसी आपदा में भी उत्तर बिहार की जनता के साथ धोखा किया और राहत पहुंचाने के नाम पर महज खानापूर्ती की।

कुशीनगर : दस साल के मासूम का अपहरण के बाद हत्या, हत्यारोपी से पूछताछ जारी

मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले जब बाढ़ आती थी तब किसी के मन में कोई विचार नहीं था कि कैसे जनता के पास मदद पहुंचे। हम लोगों को सेवा करने का मौका मिला तो हमने एक-एक काम किया। विश्व बैंक से कर्ज लेकर कोसी इलाके को बेहतर बनाया। हमारे काम को देखते हुए लोगों ने बिहार को पुरस्कृत भी किया।”

Exit mobile version