सनातन धर्म में सावन (Sawan) माह बहुत ही शुभ माना जाता है। कहते हैं यह महीना देवों के देव महादेव को अति प्रिय है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दौरान भगवान शिव धरती पर आते हैं। वैसे तो सोमवार के दिन शिवजी को समर्पित है। ऐसे में सावन और उसमें पड़ने वाले सोमवार का महत्व और भी बढ़ जाता है।साथ ही इस माह में महादेव की विशेष पूजा-अर्चना से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
कब शुरु होगा सावन (Sawan) का महीना?
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई को होगी।वहीं सापन 9 अगस्त को होगा। इस बार सावन माह में 5 सोमवार व्रत पड़ेंगे।
सावन (Sawan) सोमवार लिस्ट
11 जुलाई 2025 – सावन का पहला सोमवार व्रत
14 जुलाई 2025 – सावन का दूसरा सोमवार व्रत
21 जुलाई 2025 – सावन का तीसरा सोमवार व्रत
28 जुलाई 2025 – सावन का चौथा सोमवार व्रत
सावन (Sawan) माह में इस विधि से करें पूजा
सावन (Sawan) माह में भोलेनाथ की पूजा करने के लिए सूर्योदय से पहले उठें। उसके बाद स्नान आदि कर साफ वस्त्र धारण कर लें। फिर शिवलिंग का दूध तथा जल से अभिषेक करें। उसके बाद भोलेनाथ को भांग, धूतरा, बेलपत्र, मिष्ठान के साथ फूल और फल अर्पित करें।भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें और अंत में महादेव की आरती उतारें।