नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Nidhi) की 12वीं किस्त अक्टूबर महीने के किसी भी तारीख को जारी की जा सकती है।
दरअसल, किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि सितंबर महीने में आने वाली थी, लेकिन भूलेखों का सत्यापन समय पर पूरा नहीं होने के चलते इस राशि के जारी होने में देरी हो रही है। बताया जा रहा यह प्रकिया अब अंतिम चरणों में है। सरकार दिवाली से पहले किसानों के खाते में ये किस्त भेज सकती है।
हर साल किसानों के खाते में भेजे जाते हैं 6 हजार रुपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi) के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। किसानों के खाते में ये राशि हर चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये करके तीन किस्तों में दी जाती है। सितंबर महीने में किसानों को ये राशि मिलने वाली थी, लेकिन भूलेखों के सत्यापन के चलते अब ये राशि इस महीने जारी की जा सकती है।
जेल की सलाखें बनेंगी वंश बढ़ाने की गवाह, इस राज्य से हुई शुरुआत
पीएम किसान योजना (PM Kisan Nidhi) से संबंधी दिक्कतों पर यहां करें कॉल
अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi) को लेकर आपको कुछ संशय या शिकायत है तो आप तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना के बारे अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।