Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जाने कब जारी होगी यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, कहां मिलेगा टाइम टेबल

UP Board

UP Board

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से जल्द ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) 2024 के लिए डेटशीट जारी की जाएगी. टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu. in पर जारी किया जाएगा. वहीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को भी टाइम टेबल का बेसब्री से इंतजार है. इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों की संख्या में कमी की है. बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन राज्य भर में कुल 7,864 केंद्रों पर किया जाएगा.

UP Board ने परीक्षा केंद्रों की अस्थाई सूची जारी कर दी है. 2023 में बोर्ड एग्जाम 8,753 केंद्रों पर संपन्न हुआ था. बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 10 दिसंबर तक UPMSP परीक्षा केंद्रों की फाइनल लिस्ट जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार UP Board 2024 परीक्षा का टाइम टेबल दिसंबर 2023 में जारी किया जा सकता है. हालांकि यूपी बोर्ड की ओर से अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

55 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में 10वीं और 12वीं के कुल 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 29,47,324 और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 25,60,882 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. डेटशीट जारी होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

अमेरिका में भारतीय राजदूत के साथ खालिस्तानियों ने की धक्का-मुक्की, फहराया अपना झंडा

बता दें कि UP Board ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट प्री बोर्ड परीक्षा का भी शेड्यूल जारी कर चुका है. प्री बोर्ड की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ही 13 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक आयोजित जाएंगी. वहीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में होंगी. पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तक और दूसर चरण 2 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक चलेगा. बोर्ड की ओर से इसका पूरा शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है.

Exit mobile version