उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन (UPSSSC) आयोग की ओर से आयोजित की गई यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 में शामिल अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट का इंतजार है। परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 6 और 7 सितंबर 2025 को किया गया है। यूपी पीईटी परीक्षा में राज्य भर के 19 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिन्हें नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं कि परिणाम कब तक घोषित किए जाने की संभावना है।
पीईटी (PET)परीक्षा का आयोजन ग्रुप ‘B’ और ‘C’ पदों पर भर्तियों के लिए किया गया था। एग्जाम में सफल अभ्यर्थी आयोग की ओर से निकाली जाने वाली विभिन्न ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ पदों के लिए आवेदन के योग्य होंगे। नतीजे UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम के जरिए चेक कर सकेंगे।
UPSSSC PET रिजल्ट 2025 कैसे करें चेक?
– UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिए गए यूपी पीईटी 2025 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
– अब मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें।
– पीईटी स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
UPSSSC PET रिजल्ट 2025 कब होगा घोषित?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने को आयोग जल्द ही पीईटी (PET) का परिणाम जारी कर सकता है। हालांकि आयोग ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया है। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे। एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे और समय 2 घंटे का निर्धारित था।
इस परीक्षा में प्रदेश भर के करीब 19,41,993 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को समय भी दिया गया था। अब फाइनल आंसर-की जारी होनी है। रिजल्ट के साथ आयोग कैटेगरी वाइज कट आफ भी जारी करेगा।







