नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इसके साथ ही अब निजी अस्पतालों को भी कोरोना टीका लगाने की अनुमति दे दी गई है।
इसके अलावा cowin पोर्टल और आरोग्य सेतु एप के जरिए कोरोना टीका के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। वैसे तो रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपके मोबाइल पर टीकाकरण केंद्र और समय की जानकारी आ ही जाती है, लेकिन यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आस पास कहां पर कोरोना टीकाकरण केंद्र है तो यह खबर आपके लिए है।
महाराष्ट्र : रत्नागिरी में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से चार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
MapmyIndia ने अपने मैप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है जिसके बाद आप MapmyIndia पर ही जान सकेंगे कि आपके आसपास कहां पर कोरोना का टीका लग रहा है। डाटा के लिए मैपमायइंडिया ने CoWIN पोर्टल के साथ साझेदारी की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MapmyIndia एक मेड इन इंडिया मैपिंग एप और पोर्टल है जिसका मुकाबला गूगल मैप्स और एपल मैप से है।
MapmyIndia पर कैसे खोजें कोरोना टीकाकरण केंद्र?
- सबसे पहले अपने फोन में MapmyIndia Move एप को डाउनलोड करें या फिर MapmyIndia की वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद लॉगिन करें।
- इसके बाद सर्च बॉक्स में current location के टैब पर क्लिक करें या फिर अपना एड्रेस डालें।
- अब लेफ्ट में दिख रहे Vaccination Centres के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको कोरोना वैक्सीन के लोगो के साथ आपको नजदीकी कोरोना टीकाकरण केंद्र की जानकारी मिल जाएगी।
बता दें कि देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही 45 से 60 वर्ष तक के उम्र के ऐसे लोगों को भी टीका लगाया जाएगा जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन और आपको अपने साथ अधिूसचित पहचान पत्र साथ रखना होगा।
45 से 60 वर्ष के जिन लोगों को गंभीर बीमारी है, उन्हें डॉक्टर द्वारा जारी किया गया चिकित्सकीय प्रमाण पत्र दिखाना होगा। टीकाकरण के लिए पंजीयन कोविन 2.0 वेबसाइट पर होगा। इस बार यह सुविधा दी गई है कि लोग टीका लगवाने के लिए किसी भी समय और जगह का अपॉइंटमेंट ले सकते हैं।