Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुर्की हा या एनकाउंटर, जेल नहीं जाऊंगा : यूसुफ मलिक

यूसुफ मलिक

यूसुफ मलिक

मुरादाबाद। सपा सांसद आजम खान के करीबी युसूफ मलिक ने सोमवार को जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा कि वह किसी भी फर्जी मुकदमें में जेल नहीं जायेगा, चाहे पुलिस कुर्की करे अथवा एनकाउंटर कर दे।

दरअसल, अदालत के आदेश पर रामपुर की अजीमनगर पुलिस ने आज हिस्ट्रीशीटर और भूमाफिया यूसुफ मलिक के मुरादाबाद के पाश इलाके जिगर कालोनी स्थित आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था,जिसके बौखलाये मलिक ने कहा “ किसी भी फर्जी मुकदमे में जेल नही जाऊंगा, पुलिस चाहे कुर्की करे या एनकाउंटर कर दे।”

हाल ही में प्रदेश की टास्क फोर्स द्वारा यूसुफ मलिक को भूमाफिया घोषित किया गया है,जिसकी मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। पुलिस के अनुसार इसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सींगन खेड़ा के मझरा आलियागंज के रहने वाले बंदे अली ने एक दिसंबर 2019 को थाने में तहरीर दी थी, जिसमें बताया था कि सपा सांसद आजम खां ने उनकी भूमि पर अवैध कब्जा करते हुए जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना की है।

कृषि संबंधी कानून बेअसर करने के लिए कांग्रेस शासित राज्य नया कानून बनाए : सोनिया

बंदे अली ने आजम खां समेत अन्य कई लोगों के खिलाफ भूमि हड़पने के आरोप में उन्होंने मुकदमा पंजीकृत कराया है। सपा नेता युसुफ मलिक पर आरोप है कि कब्जा की गई जमीन का बैनामा आजम खां के नाम करने का दबाव बनाते रहे। आजम खां के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद वह लगातार वादी को जान माल की धमकी देते रहे। आरोप है कि 24 नवंबर को अलियागंज के सामने मेन रोड पर युसुफ मलिक ने तीन चार अज्ञात लोगोें के साथ बंदे अली को घेर लिया और जानलेवा हमला किया।

तीन बदमाशों की गैंगेस्टर एक्ट के तहत डेढ़ करोड़ से अधिक की सम्पत्ति जब्त

अजीमनगर पुलिस ने इस मामले में सपा नेता समेत अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास व धमकी देने के आरोप में अभियोग पंजीकृत किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही सपा नेता फरार चल रहा है। सोमवार को अजीमनगर थाने की पुलिस सपा नेता के घर गई। वहां डुग्गी बजाकर पुलिस ने सपा नेता को फरार घोषित किया। इसके बाद नोटिस चस्पा कर आगाह किया कि 11 अक्टूबर तक सपा नेता रामपुर में सीजेएम कोर्ट में पेश नहीं होते तो उनका घर कुर्क कर लिया जाएगा।

Exit mobile version