Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बचत खाते पर कौन बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज?

नई दिल्ली| कोरोना संकट के चलते ठप हुई अर्थव्यवस्था के कारण बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दर में पिछले कुछ समय में काफी कटौती हुई है। सरकारी बैंकों की तुलना में कुछ प्राइवेट बैंक सेविंग अकाउंट पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं।

बैंक बाजार के मुताबिक आईडीबीआई बैंक बचत खातों पर 3.5  फीसद और कैनरा बैंक अपने ग्राहकों को 3.2 फीसद ब्याज दे रहा है। वहीं एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग अकाउंट पर 3 से 3.5 फीसद ब्याज दे रहा है। जबकि सरकारी बैंक एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को बचत खाते पर क्रमश: 2.70 व 2.75 फीसद ब्याज दे रहे हैं। एयू स्मॉल बैंक और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को बचत खातों पर क्रमश:  7 फीसद और 6.5 फीसद तक का ब्याज दे रहे हैं।

LPG सब्सिडी को लेकर 7 करोड़ ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर

एक और निजी बैंक बंधन बैंक वर्तमान में इसमें 1 लाख तक की बैलेंस राशि के लिए 4.00%, 1 लाख रुपये से 10 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर 6.00% 10 से 50 करोड़ रुपये तक 6.55% और 50 करोड़ से ऊपर पर 6.55% ब्याज दे रहा है। वहीं आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में एक लाख रुपये से ज्यादा की राशि पर 7 फीसद का ब्याज मिल रहा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में ब्याज दर की शुरुआत 6 फीसद से है।

इंडसइंड बैंक के बचत खाते में एक लाख रुपये तक पर 4.00% और एक लाख से ऊपर व 10 लाख रुपये तक की राशि पर 5 फीसद ब्याज मिल रहा है। 10 लाख रुपये से ज्यादा जमा पर यह बैंक 6 फीसद ब्याज दे रहा है। यह बैंक तिमाही आधार पर ब्याज देता है, यानी 30 जून, 30 सितंबर, 31 दिसंबर और 31 मार्च को ब्याज मिलता है। वहीं आरबीएल बैंक में बचत खाते पर एक लाख रुपये तक पर 4.75 फीसद, 1 से 10 लाख रुपये तक की राशि पर आपको 6 फीसद ब्याज मिलेगा। जबकि, 10 लाख  से 5 करोड़ रुपये तक की राशि पर आपको 6.75 फीसद ब्याज मिलेगा।

Exit mobile version