Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में पैसे रखते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो होगा भारी नुकसान

Tips about money

वास्तु टिप्स

लाइफ़स्टाइल डेस्क। पैसों की जरूरत हर किसी को होती है। हर कोई बस यही चाहता है उसकी दिन दूनी और रात चौगनी तरक्की हो। ऐसे में सबसे अहम रोल घर में रखे धन की जगह का होता है। वास्तु के अनुसार घर में रुपये रखने के स्थान के कुछ नियम होते हैं। इन नियमों में पैसे रखने का स्थान सबसे अहम है। इन नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। अगर छोटी सी भी भूल कर देगें तो धन में बढ़ोतरी की जगह आपको लगातार नुकसान हो सकता है। इसलिए घर में जिस जगह पर धन रख रहे हैं वहां इन चीजों का जरूर ध्यान रखें।

कुछ लोग घर में धन रखने के लिए तिजोरी का इस्तेमाल करते हैं। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि पैसों की तिजोरी दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही रखें। इस दिशा में तिजोरी को रखने से घर में कभी भी पैसों कमी नहीं होगी। इस बात का ख्याल रखें कि तिजोरी कभी भी उत्तर-पूर्व कोने में ना रखें।

ज्यादातर लोग तिजोरी को अलमारी के अंदर ही फिक्स करवाते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि तिजोरी का दरवाजा दक्षिण दिशा की तरफ ना खुलें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। इसलिए इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए।

इस बात का ध्यान रखें कि अलमारी को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। जब भी अलमारी रखें तो उसके नीचे स्टैंड लगा हो या फिर अलमारी के नीचे कोई ऐसी चीज रख दें ताकि वो सीधा जमीन से ना छुए। ऐसा इसलिए क्योंकि अलमारी को धन की देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। इसी वजह से अलमारी को जमीन पर सीधा रखना अशुभ माना जाता है। हो सके तो अलमारी के नीचे कोई कपड़ा बिछा दें या फिर लकड़ी का टुकड़ा भी रख सकते हैं।

Exit mobile version