Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस सब्जी के छिलके से सफेद बाल हो जाएंगे काले, जानें लगाने का तरीका

White Hair

White Hair

बालों के सफेदपन (White Hair) से बहुत लोग परेशान रहते हैं। आमतौर पर इन समस्या का इलाज सभी शैम्पू से लेकर क्रीम और दूसरे कॉस्टेमिट में ढूंढते हैं। फिर भी कोई रिजल्ट अच्छा नही दिखता इस लिए आज हम इसके लिए आज एक ऐसा उपाय लेकर आएं है। जिससे आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते है।

बालों को काला करने के लिए आलू के छिलके का इस्तेमाल किया जाता है। यह नुस्खा कई सालों से आजमाया हुआ है। आलू के छिलके के हेयर मास्क में मौजूद विटामिन ए, बी और सी स्कैल्प पर जमे तेल को हटाकर बालों में डैंड्रफ नहीं होने देते हैं। इतना ही नहीं आलू में आयरन, जिंक, पोटेशियम और कैल्शियम जैसे कई मिनरल्स होने की वजह से बालों का गिरना भी कम होता है।

जानें लगाने का तरीका –

छिलको को एक कप ठंडे पानी में डालकर अच्छे से उबालें। जब यह पूरी तरह उबल जाए, तो इसे 5 से 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। फिर इस मिश्रण को थोड़ी देर के लिए ठंडा होने के लिए रख दें।

इस पानी को एक जार में भरकर रख दें। इस आलू के पानी से आने वाली तीखी गंध से छुटकारा पाने के लिए आप इसमें कुछ बूंद लैवेंडर ऑयल की भी डाल सकते हैं।

Exit mobile version