Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

WHO ने दी मलेरिया वैक्सीन को मंजूरी

जिनेवा। WHO ने बीते बुधवार को बच्चों के लिए दुनिया के पहले मलेरिया टीके के व्यापक इस्तेमाल की सिफारिश की। वहीं संगठन ने इसे विज्ञान, बाल स्वास्थ्य और मलेरिया नियंत्रण के लिए एक सफलता बताया है। मिली जानकारी के मुताबिक, RTS, S/AS01 मलेरिया वैक्सीन की सिफारिश घाना, केन्या और मलावी में चल रहे एक पायलट कार्यक्रम के नतीजों पर आधारित है, जिसकी साल 2019 में शुरुआत हुई थी।

बता दें कि, सभी जानते ही होंगे कि मलेरिया से हर दो मिनट में दुनिया में एक बच्चे की जान चली जाती है। ऐसे में मलेरिया के टीके की सिफारिशों पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने कहा, मलेरिया को रोकने के लिए मौजूदा उपकरणों के अलावा टीके का इस्तेमाल करके हर साल दस हजार युवाओं की जान बचाई जा सकती है।

टूरिस्ट बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में नौ की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

एक शक्तिशाली नया टूल है- WHO

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा, ये एक शक्तिशाली नया टूल है। लेकिन कोरोना वैक्सीन की तरह, ये एकमात्र टूल नहीं है। मलेरिया के खिलाफ टीकाकरण बेडनेट या बुखार की देखभाल सहित अन्य उपायों की जरूरतों को प्रतिस्थापित या कम नहीं करता है।

आज का दिन ऐतिहासिक है- WHO

आगे उन्होंने ये भी कहा, वो इस दिन का इंतजार कर रहे थे जब मलेरिया जोकि प्राचीन और भयानक बीमारी है, उसका टीका होगा और आज वह दिन है। आज का दिन ऐतिहासिक है। आप सभी जानते ही होंगे कि मलेरिया संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। जी दरअसल मच्छर जनित रोग बुखार, ठंड लगना और फ्लू जैसी बीमारी का कारण बनता है। ऐसे में अगर मरीज को जल्द इलाज नहीं मिलता है तो बीमारी और फैल सकती है और शख्स की जान तक जा सकती है।

Exit mobile version