Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

WHO प्रमुख बोले- भारत का आरोग्य सेतु एप, कोरोना की लड़ाई में बड़ा मददगार

WHO को भारत ने फिर चेताया WHO

WHO को भारत ने फिर चेताया

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अधनोम ग्रेबेसियस ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार की सराहना की है। देश में प्रयोग किए जा रहे आरोग्य सेतु एप की सराहना की है।

ग्रेबेसियस ने कहा कि इसकी मदद से स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना क्लस्टर का पता लगाने और कोरोना टेस्टिंग करने में बड़ी मदद मिल रही है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि भारत में आरोग्य सेतु एप को 15 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। इसकी मदद से शहर के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों को उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिल रही है, जहां कोरोना के क्लस्टर होने की संभावना है। इसके अलावा आरोग्य सेतु एप से एक टारगेटेड तरीके से टेस्टिंग में मदद मिल रही है।

पीएम मोदी बोले- कोरोना का खतरा बरकरार, फिर भी हम जीतेंगे कोविड-19 के खिलाफ जंग

WHO प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस आश्वासन की सराहना की है, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि भारत कोविड-19 से लड़ रहे देशों की मदद के लिए अपने वैक्सीन उत्पादन क्षमता का इस्तेमाल करेगा। ग्रेबेसियस ने कहा कि इस महामारी को केवल संसाधनों के आदान-प्रदान के जरिए ही हराया जा सकता है।

विश्व में कोरोना से 10.78 लाख से अधिक की मौत, 3.77 करोड़ से अधिक हुए संक्रमित

पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में अपने संबोधन में कहा था। वैक्सीन उत्पादन के मामले में भारत के सबसे बड़ा देश होने के नाते, मैं आज विश्व समुदाय को एक और आश्वासन देता हूं। भारत का वैक्सीन उत्पादन और आपूर्ति की क्षमता का इस्तेमाल इस संकट से लड़ाई में पूरी मानवता की मदद के लिए किया जाएगा।

Exit mobile version