Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कौन चला रहा आपके नंबर पर फर्जी सिम, कैसे करे पता

Who is running a fake sim on your number

Who is running a fake sim on your number

जब हम कभी नई सिम कार्ड लाने जाते है तो हमसे एक मोबाइल नंबर मांगा जाता है जिससे सिम वेरिफिकेशन हो सके तो हम दे देते है लेकिन क्या आपको पता है लोग हमारे नंबर भी नई सिम लेने में लगवा देते है। लेकिन अब आप यह ऑनलाइन चेक भी कर सकते है कि कौन आपके नंबर पर फर्जी सिम कार्ड चला रहा है। जी हाँ, आज हम आपको पूरा प्रोसेस बताएँगे कि कैसे अप भी यह चेक कर सकते है कि आपके नंबर कितने लोगों ने नंबर रजिस्टर्ड करवाया है। तो नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करते हुए आप ऑनलाइन यह चेक सकते है। पढ़े स्टेप बाई स्टेप-

 

घर से अबतक निकले 57 सांप, आफत में है परिवार की जान

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के किसी ब्राउज़र में जाना हैऔर  tafcop.dgtelecom.gov.in  पर विजिट करना है।

स्टेप 2 – इसके बाद जब आपके सामने वेबसाइट ओपन हो जाएगी तो आपको अपना नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा, जिसके बारे में आप चेक करना चाहते है।

स्टेप 3 – आपको अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर खाली बॉक्स में डालना है। फिर नीचे आपको Request OTP के बटन पर क्लिक कर देना।

स्टेप 4 – जैसे ही आप Request OTP के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको 6 अंकों का OTP अपने नंबर पर मिलेगा।

स्टेप 5 – अब OTP को डालने के बाद Validate के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 6 – इसके बाद आपके सामने एक अलग पेज खुल जाएगा जिसमें आपके नंबर जितने भी सिम कार्ड उठाए गए है उसकी लिस्ट होगी। हालांकि लिस्ट में नंबर आपको शुरुआत के 2 और अंत के 4 नंबर दिखाई देगा। यदि इसमें से कोई नंबर आपका नहीं है तो उसको आप रिपोर्ट भी कर सकते है।

 

 

Exit mobile version