Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कौन चला रहा आपके Aadhar पर फर्जी SIM, ऐसे करें आसानी से पता

नई दिल्ली। ऑनलाइन ठगी की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। कई बार देखा गया है कि यूजर के Aadhaar card से मोबाइल नंबर (SIM) जारी रहता है जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती है। ऐसे उस नंबर से किसी क्राइम होने की स्थिति में यूजर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इसको लेकर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने कुछ समय पहले एक पोर्टल लॉन्च किया था। जिससे पता लगाया जा सकता था कि एक आधार पर कितने सिम को जारी किया गया है। इसके अलावा आप अपने आधार पर जारी किसी अनऑथोराइज्ड सिम को बंद करवाने की रिक्वेस्ट भी वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं।

DoT ने इसको लेकर टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) वेबसाइट जारी किया था। हालांकि, ये सर्विस अभी पूरे देश में उपलब्ध नहीं है। वेबसाइट के अनुसार ये फिलहाल आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

फर्जी सिमकार्ड बेचने वाले गिरोह का खुलासा, पांच सदस्य गिरफ्तार

लेकिन, माना जा रहा है कि इसे जल्द देशभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अगर आप भी आंध्रप्रदेश या तेलंगाना के कस्टमर हैं तो आप आसानी से अपने आधार पर जारी नंबर्स को चेक कर सकते हैं। इसके लिए पूरा प्रोसेस यहां पर बता रहे हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउजर में tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट ओपन करना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक है उसे एंटर करें और ओटीपी की रिक्वेस्ट करें। फिर आपको 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा।

साइबर ठगों को सिम देने वाला पकड़ा गया नेटवर्क, दो गिरफ्तार

ओटीपी को वैलिडेट करने के बाद आपको अगले पेज पर ले जाया जाएगा। जहां पर आप अपने आधार से रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नंबर की जानकारी हासिल कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि कोई मोबाइल अनऑथोराइज्ड है तो आप उस नंबर पर क्लिक करके रिपोर्ट कर सकते हैं।

Exit mobile version