Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना का नया वैरियंट मिलने पर डब्ल्यूएचओ ने कहा, अभी हो सकता है कंट्रोल

डब्ल्यूएचओ ने फटकारा

डब्ल्यूएचओ ने फटकारा

जेनेवा। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने से दुनिया भर में दहशत का माहौल है। ब्रिटेन में इसे काबू में लाने के लिए सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के इस सबसे ज्यादा संक्रामक प्रकार को लेकर सावधान रहने की भी चेतावनी दी है। डब्ल्यूएचओ के आपातकाल विभाग के प्रमुख माइकल रेयान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना महामारी के शुरुआत के दौरान हमने कई जगहों पर इससे भी ज्यादा संक्रमण दर देखा है और इस पर नियंत्रण भी पाया है।

कोरोना के नए रूप से पूरी दुनिया दहशत में, 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैल रहा है स्ट्रेन

इस प्रकार फिलहाल की स्थिति बेकाबू नहीं है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इसे ऐसे ही छोड़ा नहीं जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया, इटली समेत कई देशों में वायरस के इस नए रूप के मामले सामने आ रहे हैं।इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ब्रिटेन में पाया कोरोना वायरस का नया प्रकार अभी बेकाबू नहीं हुआ है, इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। हालांकि, कोरोना के नए प्रकार के फैलने की दर काफी तेज है।

Gold Rate : गिर गए सोने के भाव, चांदी में भी आई गिरावट, जानिए क्या हैं कीमतें

ब्रिटेन के डाटा का हवाला देते हुए डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने कहा कि उनके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कोरोना वायरस का नया वैरियंट लोगों को बीमार बनाता है या अधिक घातक होता है। हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कोरोना का यह प्रकार मौजूदा कोविड-19 वैरियंट की तुलना में अधिक आसानी से फैल गया है।

Exit mobile version