मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि दिल्ली में ‘मिस्टर 15 परसेंट’ किसे कहते हैं, ये बात पूरी दुनिया जानती है।
श्री चाैहान ने मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य नेता भी मौजूद थे। सुमावली में राज्य के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री दल सिंह कंसाना की प्रतिष्ठा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के रूप में दाव पर है।
उज्जैन : नकली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 12 हुआ, मुख्यारोपी गिरफ्तार
श्री चौहान ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि वे अपने आप को ‘मिस्टर क्लीन’ कहते हैं। यहां पर केंद्रीय मंत्री श्री तोमर भी बैठे हैं। दिल्ली में ‘मिस्टर 15 परसेंट’ किसे कहते हैं, यह बात पूरी दुनिया जानती है।
श्री चौहान ने पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर जमकर हमले बोले और कहा कि उस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भ्रष्टाचार का विकेंद्रीयकरण करने का काम किया है, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ने और दलालों के सक्रिय रहने के आरोप भी दोहराए।