Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ICC T20 WC 2021 में रोहित शर्मा या विराट कोहली में से किसे होना चाहिए कप्तान?

नई दिल्ली| टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने 9 दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास की घोषणा कर दी। आईपीएल के 13वें सीजन के बाद से इस पर बहस छिड़ी हुई है कि क्या टी20 फॉर्मैट में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को सौंप दी जानी चाहिए।

रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच आईपीएल खिताब जीते हैं, जबकि विराट की कप्तानी में आरसीबी ने कोई खिताब नहीं जीता है। पार्थिव पटेल ने इस पर अपनी राय रखी है कि इन दोनों में से किसे टीम इंडिया का टी20 कप्तान होना चाहिए।

राज्य क्रिकेट संघों के विवादों की सुनवाई के लिए अन्य कोर्ट पर लगी रोक हटाई

स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा, ‘रोहित शर्मा ने दिखाया है कि वह टीम को खड़ा कर सकते हैं। उन्होंने हमें दिखाया है कि एक टूर्नामेंट कैसे जीता जा सकता है। मुझे नहीं लगता कि एक फॉर्मैट की कप्तानी उन्हें देने से कोई नुकसान होगा। इससे विराट कोहली पर भी प्रेशर कुछ कम होगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘रोहित काफी टूर्नामेंट्स जीत चुके हैं और यह देखना मजेदार होगा कि वह दबाव में किस तरह से फैसला लेते हैं। हर सीजन में मुंबई इंडियंस के पास सेटेल टीम नहीं होती है, लेकिन उन्होंने दिखाया है कि वह टीम और खिलाड़ियों को खड़ा कर सकते हैं और नतीजे भी दे सकते हैं।’

Exit mobile version