Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहित या कोहली किसे होना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान

virat kohli rohit sharma

विराट कोहली रोहित शर्मा

नई दिल्ली| आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों ने बेहतर कप्तान की जंग छेड़ रखी है।

भारत के पू्र्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा था कि रोहित शर्मा को टीम इंडिया का टी20 कप्तान बना देना चाहिए, जबकि आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 कप्तानी के रिकॉर्ड को दर्शाते हुए उनका पक्ष लिया था। इसी बीच, विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कोहली और रोहित के नाम को लेकर चलकर रही कप्तानी की जंग में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नए साल से लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने से पहले शून्य लगाना अनिवार्य

एएनआई से बात करते हुए राजकुमार शर्मा ने टीम इंडिया के टी20 कप्तान के तौर पर विराट कोहली को बरकरार रखने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता है कि क्यों कप्तानी को लेकर इतने सवाल किए जा रहे हैं, अगर किसे को इस बात को लेकर संदेह है, तो वह विराट के रिकॉर्ड को चेक कर सकता है, आईपीएल के रिकॉर्ड को देखने की जरूरत नहीं है, विराट ने देश के लिए क्या किया है और वह किस तरह से टीम को लीड करते हैं यह देखने की आवश्यकता है। रिकॉर्ड्स को देखने के बाद वह खुद यही कहेंगे कि टीम इंडिया को विराट को ही लीड करना चाहिए।’

Exit mobile version