Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हार्दिक पांड्या या मनीष पांडे किसको मिलनी चाहिए वनडे टीम में जगह?

hardik manish pandey

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली| सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 66 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने शानदार सेंचुरी लगाई, जबकि एडम जम्पा ने गेंद से चार विकेट अपने नाम किए।

गेंदबाजी में रन लुटाने के बाद भारत के बल्लेबाज भी इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए, जबकि शिखर धवन ने 74 रनों की पारी खेली। वनडे सीरीज की शुरुआत होने से पहले प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या और मनीष पांडे की जगह को लेकर काफी बहस चल रही है, कई दिग्गज क्रिकेटरों ने बतौर बल्लेबाजी नंबर छह पोजिशन के लिए मनीष पांडे का पक्ष लिया है। इसी बीच, गौतम गंभीर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हरभजन सिंह ने बताया इस वजह से मिली पहले वनडे मैच में हार

ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक वीडियो में गंभीर ने बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि इस बात का आईपीएल में फॉर्म से काफी लेना देना है, क्योंकि अगर आप देखेंगे तो हार्दिक नंबर छह पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि मनीष पांडे नंबर तीन पर।

अगर आप पांडे को नंबर छह पर पुश करेंगे तो आपको उस खिलाड़ी को ड्रॉप करना पड़ेगा, जिसने आईपीएल में इस नंबर पर काफी अच्छी फॉर्म दिखाई है और यह बिल्कुल सही नहीं होगा। यह एक सही सवाल है कि क्या वह 50 ओवर की क्रिकेट में एक बल्लेबाज के तौर पर फिट बैठते हैं, लेकिन वही उनकी हालिया फॉर्म ने उनको नंबर छह पर खेलने का मौका दिया।’

Exit mobile version