Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रोहित की अनुपस्थिती में कौन करेगा पारी का आगाज

रोहित शर्मा rohit sharma

रोहित शर्मा

नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला मैच डे-नाइट होगा और एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव के चलते भारत लौट जाएंगे और अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। विराट के ना होने से पहले ही कमजोर नजर आ रहे टॉप ऑर्डर की समस्या रोहित शर्मा के फिट नहीं होने से और बढ़ गई है।

रोहित का शुरुआती दो टेस्ट मैचों में बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इसी बीच,  भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मयंक अग्रवाल का बतौर ओपनर फेवर किया है और उनकी हालिया फॉर्म को भी काफी शानदार बताया है। सचिन ने कहा कि भारतीय टीम को कोहली की कमी जरूर खलेगी, लेकिन बाकी खिलाड़ियों के पास यह बेहतरीन मौका भी होगा।

नए साल से लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने से पहले शून्य लगाना अनिवार्य

सलामी बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मयंक अग्रवाल का खेलना तय है। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि मयंक का खेलना तय है क्योंकि वह बड़ी पारियां खेल रहा है और अगर रोहित फिट और उपलब्ध होता है तो उसे उतरना चाहिए।’

तेंदुलकर ने कहा, ‘अन्य खिलाड़ियों (पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल) के बीच, यह मैनेजमेंट का फैसला होगा क्योंकि उन्हें पता है कि कौन सा खिलाड़ी फॉर्म में है।’ तेंदुलकर ने कहा कि इस समय ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग ऑर्डर बेहतर लग रहा है। उन्होंने कहा, ‘स्मिथ, (डेविड) वॉर्नर और (मार्नस) लाबुशेन अहम होंगे और मुझे यकीन है कि जहां तक तैयारी का सवाल है तो भारतीय टीम कोई कमी नहीं छोड़ेगी।’

Exit mobile version