Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा नीतीश कुमार के आगे इतनी नतमस्तक क्यूं है : चिराग पासवान

चिराग पासवान से इस्तीफा Chirag Paswan

चिराग पासवान से इस्तीफा

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को मतदान होना है। लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रविवार को पटना में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। पासवान ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शराबबंदी को लेकर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने पूछा कि नीतीश के आगे भाजपा नेता नतमस्तक क्यों हैं?

रेलवे ने रद्द की कुछ फेस्टिवल और क्लोन ट्रेनें, देखें ये लिस्ट

लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग शराबबंदी की बात करते हैं , लेकिन फिर भी शराब हर जगह उपलब्ध है। सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि शराब की तस्करी हो रही है, लेकिन जब वह इन गतिविधियों के बारे में जानते हैं। तो वह इन्हें रोकने के लिए काम क्यों नहीं कर रहे हैं? जब उनसे इसके बारे में पूछा जाता है तो वह रक्षात्मक क्यों हो जाते हैं?

चिराग ने कहा कि ‘सात निश्चय’ घोटाला बिहार के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है। चिंता तब और बढ़ जाती है जब सात निश्चय पार्ट-2 लाने की बात की जाती है, पहले ये तो बताइए कि सात निश्चय पार्ट-1 में जो वादें किए गए क्या आपने उन्हें पूरा किया?

पेट्रोल और डीजल के दामों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें अपने शहर के रेट

लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के नेता मुख्यमंत्री जी को लेकर इतने नतमस्तक क्यों हो रहे हैं? जो बात वो कह रहे हैं वह ठीक कह रहे हैं। उनको (नीतीश कुमार) सीट नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इसमें कहीं कोई शंका नहीं होनी चाहिए कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए 10 नवंबर के बाद पुन: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद के साथ हाथ मिला सकते हैं।

 

 

Exit mobile version