Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डायरेक्टर करण जौहर ने पीएम मोदी को क्यों लिखी चिट्ठी?

karan pm modi

करण जौहर ने पीएम मोदी को किया ट्वीट

नई दिल्ली| फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पेशल चिट्ठी लिखी है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि बॉलीवुड देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर स्पेशल फिल्में बनाएगा। करण जौहर ने इस मुहिम की जानकारी पीएम मोदी को विस्तार से दी है।

करण ने लिखा- ‘प्रधानमंत्री मोदी जी हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम इस महान देश की कहानियां बनाने जा रहे हैं। अब आजादी के 75 साल का जश्न मनाया जाएगा।’ करण ने आगे लिखा- ‘‘Change Within’ कैंपेन के तहत फिल्म इंडस्ट्री ऐसी कहानियां दिखाना चाहती है जिसमें देश की संस्कृति और शौर्य दिखे। कहानियों ने ही हमें बनाया है।

शाहरुख खान की पोस्ट पर एक्ट्रेस सयानी गुप्ता का फूटा गुस्सा

बीते साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजकुमार हिरानी ने एक फिल्म बनाई थी। अब आजादी के सेलिब्रेशन के लिए खुद को कुछ शानदार मुहिम के साथ जोड़ने जा रहे हैं।’

करण लिखते हैं-‘अब ऐसी कहानियां दिखाई जाएंगी जो भारत की आत्मा दिखाएं। इस कैंपेन में बॉलीवुड आपके सहयोग की उम्मीद रखता है।’ आपको बता दें कि इस मुहिम में एकता कपूर, रोहित शेट्टी, साजिद नाडियालवाला समेत कई दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक शामिल हैं। इन सभी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करण जौहर ने चिट्ठी लिखी है।

Exit mobile version