Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाइट वॉचमैन को भेजकर बाबर आजम को क्यों नहीं बचाया: शोएब अख्तर

नई दिल्ली| बाबर आजम ने पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ के रूप में अपनी पहचान बनाई है। अनेक मौकों पर वह टीम को जीत तक ले गए। उनकी कंसीस्टेंसी का ही परिणाम था कि उन्हें पिछले साल पाकिस्तान की वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया। हालांकि, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वह अबतक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।

ग्रिगोर दिमित्रोव ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीता पहला मैच

उन्होंने सर्वाइव करने के लिए महज कुछ गेंदें खेली थीं, लेकिन जेम्स एंडरसन ने उन्हें 11 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। जब दिन के कुछ ही ओवर बचे थे, तब बाबर को भेजने का फैसला उन्हीं के खिलाफ गया।

ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टि्वटर पर इस फैसले की आलोचना की। उन्होंने लिखा, ”किसी नाइट वॉचमैन को भेजकर बाबर आजम को क्यों नहीं बचाया गया।”

बता दें कि कप्तान अजहर अली के शानदार नाबाद शतक और मोहम्मद रिजवान के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बावजूद पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा।

WWE के रोमन रेंस ने रिंग में की वापसी, आते ही दिखाया अपना खतरनाक अवतार

खराब रोशनी के कारण हालांकि पाकिस्तान की दूसरी पारी शुरू नहीं हो सकी।  इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 583 रन बनाने के बाद घोषित की थी। इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 56 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उन्होंने करियर में 29वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल किए।

Exit mobile version