Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जाने बिना मेकअप हटाए सोना क्यों है नुकसानदायक, जानकर रह जाएंगे हैरान

makeup remover

makeup remover

जब आप किसी पार्टी या फंक्शन में जा रहे होते है तब मेकअप करने के लिए घंटो लगा देते है लेकिन वही जब मेकअप रिमूवल की बात अति है तो अक्सर हम सभी ऑफ मोड में चले कई बार जब आप ज्यादा हेवी मेकअप नहीं करती हैं तब भी आप इसे हटाना जरूरी नहीं समझती हैं।

आपको बता दें कि ऐसा करके जाने-अनजाने आप अपनी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचा रही हैं। मेकअप लगाकर सोना आपको भारी पड़ सकता है।

ऐसा इसलिए जरुरी है क्युकी दिन में आपकी स्किन प्रोटेक्शन मोड में रहती है। दिन में स्किन सेल्स प्रदूषण और खतरनाक यूवी किरणों से लड़ते हैं जबकि रात को जब आप आराम कर रहे होते हैं तब स्किन रिपेयर मोड में होता है। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर मेकअप होगा तो स्किन को काफी नुकसान हो सकता है।

आप यह तो जानती ही होंगी कि हेल्दी स्किन के लिए उसे पोर्स का खुला रहना कितना जरूरी है। पोर्स में अगर धूल-मिट्टी जम जाती है तो उसे स्क्रब करके साफ करती हैं। रात भर में मेकअप आपके स्किन पोर्स को ब्लॉक कर सकते हैं।

ये आपको जानना जरुरी है कि मेकअप आपकी स्किन से मॉइश्चर खींचता है और उसे ड्राई कर सकता है। मेकअप हटाने पर आपकी स्किन को ताजी हवा मिलेगी और स्किन रिफ्रेश्ड रहेगी।

सारे दिन का पलूशन आपकी स्किन पर आकर इकट्ठा हो जाता है। अगर आप इसे बिना हटाए सो जाएंगी तो चेन रिऐक्शन के साथ ही ये आपकी स्किन को काफी नुकासन पहुंचा सकते हैं।

Exit mobile version