नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर हमला करते हुए कहा है कि वह सवालों का जवाब देने से डरते हैं।
श्री गांधी कहा कि अदानी समूह को जो पैसा दिया गया है, वह किसका है। इस बारे में लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं, लेकिन सवालों का कोई जवाब नहीं देते हैं।
उन्होंने (Rahul Gandhi) कहा, “20 हज़ार करोड़ किसके हैं – इस सवाल का जवाब देने से प्रधानमंत्री जी इतना डरते क्यों हैं।”
जैसे जैसे जुड रही है कड़ी, अरविंद केजरीवाल पास आ रही है हथकड़ी: भाजपा
कांग्रेस पार्टी ने भी आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर सरकार से कई सवाल पूछे और कहा “पुलवामा हमले में इस्तेमाल हुआ 300 किलो आरडीएक्स कहां से आया। मोदी सरकार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को एयरक्राफ्ट देने से क्यों मना किया। बटालियन के जाने से पहले सड़क मार्ग सैनिटाइज क्यों नहीं किया गया। ये सवाल हैं, जिनके जवाब आज तक नहीं मिले। प्रधानमंत्री मोदी हमेशा की तरह खामोश हैं।”