Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राम मंदिर भूमि पूजन तिथि 5 अगस्त ही क्यूं चुनी गई, जानें क्या है खास बात

राम मंदिर भूमि पूजन

राम मंदिर भूमि पूजन

लखनऊ। आखिरकार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य काफी अरसे के इंतजार के बाद शुरू होने जा रहा है। आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे।

बता दें कि नौ नवंबर को रामलला के हक में फैसला आने के बाद से ही हिंदू समुदाय इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। मंदिर ट्रस्ट की बैठक के बाद भूमि पूजन की तारीख (5 अगस्त) तय की गई है। वहीं इस तारीख को लेकर सियासी जानकारों का कहना है कि इसके पीछे भी एक खास रणनीति है।

5 अगस्त 2019 को ही हटाया गया था आर्टिकल 370

गौरतलब है कि पिछले साल 5 अगस्त 2019 को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में ऐतिहासिक फैसले का एलान किया था। आज जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया गया था। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त हुआ था और इसी दिन जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश भी घोषित किया गया था।

बाढ़ के कहर से ड्रैगन हुआ परेशान, बांध को विस्फोटकों से उड़ाया

बीजेपी और आरएसएस के तीन प्रमुख एजेंडे

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एजेंडे में सालों से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, आर्टिकल 370 को खत्म करना और देश में समान नागरिक संहिता लागू करना शामिल रहा है। इनमें से सबसे पहले एजेंडे को केंद्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को पूरा किया था।

वहीं अब इसी दिन टॉप-3 एजेंडों में से दूसरे एजेंडे को पूरा किए जाने का प्लान है। आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा, जो दूसरे एजेंडे को पूरा करने का संकेत है। पिछले साल नंवबर में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद से ही सभी को इसका इंतजार था कि आखिर मंदिर निर्माण की औपचारिक शुरुआत कब होगी? अब उसके लिए तारीख का चुनाव किया जा चुका है, जो कि है 5 अगस्त।

ज्योतिष के लिहाज से भी काफी शुभ है

सरकार उसी दिन मंदिर का शिलान्यास करने जा रही है, जिस दिन अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से हटाया गया था। इसी तारीख को अब दूसरा एजेंडा भी पूरा किया जाएगा। इस तारीख को ज्योतिष के लिहाज से भी काफी शुभ माना जा रहा है। इस दिन हिंदू कैलेंडर के मुताबिक भादो महीने की द्वितीय तिथि है। धनिष्ठा नक्षत्र की इस तिथि पर जो भी धार्मिक कार्य किए जाते हैं, वह बहुत ही शुभ होते हैं।

2023 में राम मंदिर बनकर होगा तैयार और 2024 में है लोकसभा चुनाव

तमाम वास्तुशिल्पियों से बातचीत के बाद यह तय किया गया है कि अयोध्या राम मंदिर का निर्माण जिस दिन से शुरू होगा, उस दिन से लगभग 3 या साढ़े तीन साल का समय लगेगा। यानी मंदिर के साल 2023 तक बनकर पूरा होने की संभावना है। वहीं देश में अगला लोकसभा चुनाव 2024 में होगा। ऐसे में जाहिर है कि देश की राजनीति को बदलने वाले इस मुद्दे के आधार पर ही 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा।

Exit mobile version