Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संतान न होने पर पत्नी को जिंदा जलाकर उतारा मौत के घाट, पति गिरफ्तार

murder

पत्नी को जिंदा जलाकर उतारा मौत के घाट

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पति ने अपनी पत्नी को जलाकर मौत के घाट उतार दिया। बताया गया है कि शादी के एक साल बाद भी बच्चा न होने पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े को शांत कराने आए ससुर ने दामाद का चेकअप कराने के लिए कहा था। आरोप है कि इस बात से नाराज हुए दामाद ने अपनी मां के साथ मिलकर महिला को जला दिया।

सीतामढ़ी के चौरात के रहने वाले रामबालक ने अपनी बेटी अल्पना शर्मा की शादी 19 फरवरी 2019 को मुजफ्फरपुर के नजीपुर के रहने वाले गौरव ठाकुर के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद तक तो सबकुछ ठीकठाक चलता रहा, लेकिन अल्पना के गर्भवती न होने पर विवाद शुरू हो गया। बताया गया है कि दो दिन पूर्व ही इस बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया था। इस झगड़े की जानकारी मिलने के बाद अल्पना के पिता बेटी के मायके पहुंचे और दामाद को समझाया भी था।

लखनऊ : क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं

बताया गया कि रामबालक के सामने ही गौरव ने अल्पना के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। इस पर गुस्साए रामबालक ने दामाद की मां से कहा कि अपने बेटे का चेकअप कराओ, उसमें ही कोई कमी है। इसी बात पर गौरव गुस्सा हो गया। उस समय तो किसी तरह मामला शांत हो गया था और रामबालक अपने घर चले आए।

रामबालक का आरोप है कि चेकअप कराने की बात से गुस्साए दामाद गौरव ठाकुर ने अपनी मां और दोस्त के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी। पड़ोसियों ने घटना की जानकारी उन्हें दी, जिसके बाद वे फिर से बेटी के मायके पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सपा संसद आजम को मिली जमानत, पत्नी और बेटे को तत्काल रिहा करने के आदेश

वहीं इस मामले में अहियापुर थाना के एसआई त्रिलोकी नाथ झा ने बताया कि महिला का शव 80 फीसद जली हालत में मिला। मृतिका के पिता का आरोप है कि संतान न होने की वजह से उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

Exit mobile version