कानपुर देहात। जनपद के अकबरपुर थाना क्षेत्र में अध्यापक (teacher) की पत्नी ने फांसी (Suicide) लगाकर जान दे दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने को पुलिस ने अध्यापक को हिरासत में लेकर पूछताछ की रही है।
अकबरपुर थाना क्षेत्र के मीना बगिया में रहने वाले पंकज यादव पेशे से अध्यापक हैं। पंकज अपने घर पर ही सैकड़ों बच्चों की कोचिंग संचालित करते हैं।
पंकज की शादी बीते तीन वर्ष पूर्व रानी उर्फ प्रियंका से हुई थी। प्रियंका ने सोमवार सुबह घर के कमरे में खुद को बंद करके फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अध्यापक पंकज को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की बात पुलिस कह रही है।