Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पति के दूसरी शादी करने पर बैंकट हॉल में पत्नी ने किया हंगामा

Marriage

Marriage

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पति की दूसरी शादी करने की सूचना पर पहली पत्नी बरेली से अचानक कल बैंकट हाल पहुंच गई। विवाहिता दो साल पहले पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद मायके में रह रही थी।

मौके पर तकरार में दोनो पक्षों में मारपीट के बाद भगदड़ मच गई। पुलिस स्टेज पर वरमाला पकड़े खड़े दूल्हे को पकड़कर पूरनपुर कोतवाली लाई। हालांकि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।

पुलिस ने आज यहां कहा कि पति के दूसरी शादी किए जाने के मामले में पीड़िता से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मंगलम बारात घर पहुंची। दूल्हा बने आशीष को पुलिस पूरनपुर कोतवाली ले आई। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ भी की। पुलिस के पहुंचने से पहले शादी हो चुकी थी। शादी नियम विरुद्ध है, जिसकी हिदायत पुलिस की ओर से दूल्हे को दी गई है।

कोरोना नियंत्रण पर बोले CM योगी, गांव सुरक्षित तो जनपद भी सुरक्षित

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के हवाले से कहा कि बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र की रहने वाली सुमन सिंह का कहना है कि उसका विवाह 28 नवंबर 2012 को शाहजहांपुर निवासी इंजीनियर आशीष के साथ हुआ था। विवाह के दौरान विवाहिता के परिजनों ने 30 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी के कुछ दिन बाद विवाहिता का पति, सास और ससुर अतिरिक्त दहेज मांगने लगे। परेशान महिला ने बारादरी थाने में पति सहित तीन के खिलाफ जुलाई 2019 में मुकदमा दर्ज कराया था।

सोमवार को विवाहिता का पति पूरनपुर निवासी युवती के साथ ब्लाक रोड पर बैंकट हॉल में शादी कर रहा था। इसकी सूचना मिलने पर विवाहिता पुलिस लेकर बैंकट हाल में पहुंच गई। स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस देख वहां पंडाल में भगदड़ मच गई। महिला और दूल्हे की बहन के बीच मारपीट हो गई। दूल्हे और उसके परिजनों को कोतवाली लाया गया यहां काफी देर घटनाक्रम चला, पर पुलिस ने दूल्हे को छोड़ दिया।

कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए अस्पतालों में बढ़ाए जाएंगे बेड व मानव संसाधन : योगी

विवाहिता ने बताया तलाक दिए बगैर ही उसका इंजीनियर पति दूसरी शादी कर रहा है। जबकि पति की मां सपा से जुड़ी है। महिला का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।

Exit mobile version