लखनऊ। विकासखण्ड बख्शी का तालाब की ग्राम पंचायत सोनवा मजरा डूंगरपुर निवासी दंपत्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर होने से पत्नी की मौके पर मौत हो गयी। वहीं पति गंभीर रूप से घायल है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सोनवा निवासी दंपत्ति रामप्रीत लोधी 45 वर्ष पत्नी मोहिनी किसी काम से जा रहे थे। अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से उनकी पत्नी मोहिनी की मौके पर मौत हो गई। वही गंभीर रूप से घायल रामप्रीत लोधी को इंदौरा बाग पीएससी पर उपचार हेतु ले जाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है।
जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतका मोहिनी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।