Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की कराई हत्या

murder

murder

सिद्धार्थनगर। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रास्ते से हटाने के लिए अपने पति की हत्या (Murder) करा दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने प्रेस वार्ता में इस घटना का अनावरण किया है। जनपद के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम गौरडीह की अफसाना खातून का पड़ोस के ग्राम कठेला गर्वी के तुफैल के साथ प्रेम सम्बंध चल रहा है। जबकि इसका पति इसमे बाधा बन रहा था।

अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाकर गत 23 अक्टूबर की रात में अफसाना ने अपने पति के भोजन में जहर मिलाकर खिला दिया। इसकी मृत्यु निश्चित करने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर तार से उसका गला कस दिया। घटना को छिपाने के लिए शव को रात में ही थाना कठेला समय माता क्षेत्र के ग्राम सौरहवा ग्रांट के सीवान में धान के खेत मे फेंक दिया।

सुबह के समय शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू किया। गहराई से छानबीन करने पर प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया। पूछताछ में अफसाना ने पुलिस को घटना की सच्चाई बताते हुए उपरोक्त जानकारी दी। धारा 302, 201, 34 भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

Exit mobile version