गोंडा। जिले के इटियाथोक कोतवाली इलाके में हुये लालमणि हत्याकांड (Murder) का पर्दाफाश कर पुलिस ने शुक्रवार को पत्नी समेत छह लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
गोंडा के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गत 16 मई को दवा व्यवसायी लालमणि विश्वकर्मा की उसकी पत्नी ने अपने तांत्रिक प्रेमी के इशारे पर पड़ोसी नाथू से मिलकर हत्या करवायी थी।
उन्हाेंने बताया कि महिला ने शव को नाथू के मड़हे में रखे भूसे के ढेर में छिपाकर अपहरण का ड्रामा कर पुलिस को डायल 112 पर झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया।
मिश्रा ने मामले की शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि मृतक लालमणि की पत्नी का पड़ोस में झाड़फूंक करने वाले तांत्रिक जुम्मन मियां से अवैध संबंध था। लालमणि को रास्ते से हटाने के लिये उसके साथी नाथू समेत अन्य तीन लोगों को शराब पिलाने के बहाने नहर के पास ले गये और हसुला से वारकर लालमणि की हत्या कर दी।
उन्होंने कहा कि साक्ष्य छिपाने के लिये शव को बोरे में भर कर नाथू ने अपने घर में भूसे के ढेर में शव छिपा दिया। काफी खोजबीन के बाद पुलिस टीम ने नाथू व अन्य को लेकर पूछताछ की और मामले का पर्दाफाश कर दिया। इस सिलसिले में मृतक की पत्नी, जुम्मन मियां और नाथू समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।