उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के दारागंज क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दारागंज थाना क्षेत्र के कच्ची सडक (फुलवरिया रोड़) निवासी बलश्याम यादव ने पत्नी रश्मि यादव (45) से शनिवार की सुबह किसी बात पर कहासुनी होने के दौरान गुस्से में पास में पड़ी लोहे की राड़ उठाकर सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पारिवारिक कलह लगता है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।