Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को कुचला, पत्नी की मौत पति घायल

kanwariyas

A trolley full of kanwariyas overturned

प्रतापगढ़। जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को मोटरसाइकिल से चित्रकूट दर्शन करने जा रहे दम्पति सड़क हादसे (road accident) का शिकार हो गए। हादसे में महिला की मौत हो गई जबिक पति की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे प्रयागराज इलाज के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।

लालगंज कोतवाली के बीरबल गांव निवासी 42 वर्षीय मुन्ना द्विवेदी पुत्र इंद्रनारायण पशुओं के प्राइवेट चिकित्सक हैं। उनकी पत्नी सरिता देवी 38 गांव के ही विद्यालय में शिक्षामित्र थी। बुधवार दम्पति बाइक से चित्रकूट दर्शन जाने के लिए घर से निकले।

दोनों जैसे ही मानिकपुर के लाला बाजार के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना देख दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल पति को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की जानकारी पर संग्रामगढ़ थाना पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को देते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version