एटा। अतिरिक्त दहेज और पति को एक दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लेने के कारण महिला की उसके ससुरालियों ने रविवार को हत्या (Murder) कर दी। निधौलीकलां थाना पुसिल ने पिता की तहरीर पर महिला के पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्रगाम नगला सेवा निवासी विकलेश ने बताया कि उसने अपनी 26 वर्षीय बेटी सीमा की शादी निधौलीकलां क्षेत्र के गांव पैसई निवासी कन्ही उर्फ कृष्णपाल के साथ की थी। आरोप है कि दहेज से नाखुश होकर ससुरालीजन बेटी का उत्पीड़न करने लगे। इस पर वादी ने एक लाख रुपये और दिए। इसी मध्य सीमा और उसके पति के संसर्ग से दो पुत्र आंशिक व आमोद पैदा हुए। फिर से ससुरालीजनों का रवैया नहीं बदला। आरोप है कि एक दिन सीमा ने अपने पति और परिवार की ही एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर विरोध किया। इस पर ससुरालीजनों सीमा के साथ मारपीट कर चुप रहने के लिए कहा।
यह बात सीमा ने मायके वालों को बताई और कहा कि ससुरालीजनों पर अंदेशा है कि उसकी कहीं हत्या न करे दें। वादी ने बताया कि रिश्तेदारों के माध्यम से सूचना मिली कि सीमा की हत्याकर ससुरालीजन फरार हो गए।
आरोप है कि दहेज और अवैध संबंधों का विरोध करने पर उनकी बेटी की हत्या की है। सूचना पर गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विकलेश की तहरीर पर पुलिस ने पति कन्ही उर्फ कृष्णपाल, सास गुड्डीदेवी, ससुर रामनिवास, ननद नीरू, देवर कैलाश, देवरानी रीनू के खिलाफ अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।