Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब मुझे और सेक्स नहीं करना! रात में दूसरी बार सबंध बनाने से इंकार करने पर पत्नी का घोंटा गला

murder

murder

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दूसरी बार शरीरिक संबंध (Sex) बनाने से इनकार करने पर युवक ने पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार (Murder) दिया। राज छिपाने के लिए लाश को बोरे में पैक कर मुरादाबाद के जंगलों में फेंक आया। यही नहीं, आरोपी ने अमरोहा के नगर कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी। उधर, लावारिस लाश मिलने की जांच हुई तो मुरादाबाद पुलिस आरोपी तक जा पहुंची। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

अमरोहा नगर कोतवाली इलाके में बेकरी संचालक अनवर ने 5 दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे पत्नी रुखसार से संबंध बनाए। थोड़ी देर बाद जब दोबारा संबंध बनाने को कहा तो पत्नी से मना कर दिया।

दोबारा सेक्स (Sex) को लेकर झगड़ा

दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो गुस्से में अनवर ने रस्सी से गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार (Murder) दिया। फिर शव को प्लास्टिक के बारे में भरकर अपनी बाइक से मुरादाबाद जनपद के गांव रतूपुरा में जंगल किनारे सड़क पर फेंक आया, और वापस आकर अमरोहा नगर कोतवाली में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी।

उधर, सड़क पर बोरे में पैक शव को देख ग्रामीणों ने मुरादाबाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला की लाश की शिनाख्त के लिए कई जनपदों में फोटो भेजे। पुलिस आसपास के जिलों से ऐसी महिलाओं का ब्यौरा भी कलेक्ट कर रही थी, जिनकी हाल ही में गुमशुदगी दर्ज हुई थी।

आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस

इसी कड़ी में अमरोहा कोतवाली में रुखसार की गुमशुदगी दर्ज होने की बात सामने आई। तस्वीरों का मिलान कराया गया तो बोरे में बंद शव अमरोहा नगर कोतवाली इलाके की रहने वाली रुखसार का निकला। उसके बाद जब मुरादाबाद पुलिस ने मृतका के पति से जब पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

रातोंरात चमक गई इस गांव की किस्मत, 150 से अधिक लोग के साथ बने करोड़पति

पत्नी के व्यवहार से परेशान था पति

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अनवर टूट गया और हत्या की बात कबूल कर ली। सीओ अर्पित कपूर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान अनवर ने रुख्सार की हत्या करने की बात स्वीकार की है। अनवर ने कहा कि पहले से ही उसके व्यवहार से परेशान था और उसे मारना चाहता था। जब उसने सोमवार सुबह दूसरी बार उसके सेक्स करने से इनकार कर दिया तो उसने हत्या कर दी।

Exit mobile version