गाजियाबाद। अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या (Murder) कर दी। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दराती (धारदार हथियार) बरामद कर ली है।
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण रवि कुमार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि राजेश गर्ग की हत्या (Murder)में उसकी पत्नी लाल देवी उर्फ बबीता और किरायेदार अक्षय मलिक को गिरफ्तार किया है। राजेश की बेटी दीपिका ने पूछताछ में बताया कि बीती 19 अप्रैल को सौतेली मां लाल देवी और किरायेदार ने एक राय होकर पिता की हत्या की है। पुलिस ने तमाम साक्ष्यों के आधार पर महिला और किरायेदार को गिरफ्तार कर पूछताछ की।
अक्षय मलिक ने बताया कि वह राजेश गर्ग (मृतक) के मकान में दो वर्षों से किराये पर रहता था। इसी दौरान एक वर्ष पहले राजेश की पत्नी से उसके संबंध हो गए। राजेश ने एक और प्लॉट खरीदा था और लालदेवी चाहती थी कि वो प्लॉट उसके नाम हो जाए। लेकिन राजेश गर्ग प्लाट को अपनी पहली पत्नी से पैदा पुत्री दीपिका के नाम करना चाहता था।
जिसके बाद हम दोनों ने योजना बनाकर राजेश की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दराती को कब्जे में लेकर दोनों हत्या आरोपितों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की है।