Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्नी ने की थी पति की हत्या,प्रेमी समेत चार गिरफ्तार

murder

murder

बस्ती। जिले में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सदलपुर गांव में घटी हत्या (Murder) की घटना के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन, 06 हजार पांच सौ रुपये बरामद किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने शनिवार को यह बताया है कि जिले के छावनी थाना क्षेत्र के सदलपुर गांव में वाल्टरगंज निवासी विनोद सोनी का शव बीती 18 नवम्बर को हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या की पुष्टि हुई थी। मामले गंभीरता से लेकर जांच के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई।

पुलिस ने विनोद की पत्नी गुड़िया और उसके चचेरे जीजा जगन्नाथ प्रसाद वर्मा और दो व्यक्ति विमलेश एवं राजन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि गुड़िया का जगन्नाथ से अवैध सम्बंध था, जिसकी जानकारी विनोद को होने पर इसका विरोध करने लगा था। पत्नी को भी घर से बाहर जाने पर रोक लगा दी थी।

इसी वजह से उसने अपने जीजा और दो अन्य युवकों के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। शव को सरयू नदी के पास फेंककर वहां से चले आये थे। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया है।

Exit mobile version