बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को कथित रूप से दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की दिनदहाड़े चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या (murder) कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बानखाने की रहने वाली निशि कश्यप (18 वर्ष) ने अपने भाई के दोस्त विकास सक्सेना से एक साल पहले परिवार की मर्जी के बगैर विवाह किया था।
विकास सक्सेना ने दुकान से दूध लेकर घर वापस जा रही निशि की अपने घर के नजदीक चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या (murder) कर दी और भाग गया।
निशि की मां ने बताया कि उनका दामाद कुछ समय से दहेज की मांग कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने के चलते वह उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।