Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

murder

murder

हमीरपुर। जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत गांव में खाने को लेकर हुए विवाद में रविवार को 60 वर्षीय वृद्ध को उसकी पत्नी ने पीट दिया। इससे आहत वृद्ध ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। आरोपी के छोटे भाई की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

चंडौत गांव निवासी पन्ना अहिरवार (60) अपनी पत्नी पानकुंवर (55) के साथ एक मकान में रहते थे। लेकिन दोनों के बीच इतनी अनबन रहती थी कि खाना अलग-अलग बनाते थे। इनके दोनों बेटे बृज किशोर व राजाराम अपने परिवार के साथ ईट-भट्टों पर मजदूरी करते हैं।

रविवार को पन्नालाल का विवाद खाने को लेकर पत्नी से हो गया तो पत्नी पान कुंवर ने उसे पीट दिया था। इससे आहत पन्नालाल ने पत्नी के सो जाने पर कुल्हाड़ी से काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया।

थानाध्यक्ष जरिया रामआसरे सरोज ने बताया कि पति-पत्नी में आपसी विवाद था। पत्नी द्वारा पिटाई करने से आहत पति ने उसकी हत्या कर दी है। आरोपी के छोटे भाई कट्टी अहिरवार की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

Exit mobile version