Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डीजीपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी की पत्नी हुई लूट का शिकार, पुलिस महकमे में हड़कंप

snatching

snatching

बांदा। एक शादी समारोह में शामिल होने आई डीजीपी कार्यालय (DGP Office( लखनऊ में तैनात सिपाही की पत्नी लूट (Robery) का शिकार हो गई। बाइक सवार उसके गले में पड़ा सोने का हार व मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए। जब मामला डीजीपी कार्यालय से जुड़ा होने की जानकारी मिली तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आठ टीमें गठित करके बदमाशों की खोजबीन शुरू की गई है लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।

घटना नरैनी थाना क्षेत्र की है। बताते हैं कि रविवार को नरैनी कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा रोड पर स्थित चौरसिया मैरिज हाल में बसरेही गांव से बशीर के पुत्र अनीश की बारात आई थी। इसी बारात में दूल्हे की मौसी नजमा बेगम पत्नी शेख लतीफ अहमद भी शामिल होने आई थी। जो पुलिसकर्मी है और बाबू के पद पर डीजीपी कार्यालय लखनऊ में कार्यरत है। बरात से पहले दुल्हन रेशमा के घर के लोग मैरिज हाल में बारातियों को चाय नाश्ता करा रहे थे।

तभी नजमा बेगम मैरिज हाल के पास खड़ी बोलेरो से अपना बैग लेने गई।इसी बीच वहां से दो नकाबपोश बाइक सवार गुजरे। उन्होंने उनसे अतर्रा जाने का रास्ता पूछा, वह उन्हें रास्ता बता रही थी। तभी मौका पाकर बाइक सवारों ने उनके गले में पड़े सोने का हार व मंगलसूत्र छीन लिया और इसके बाद भागने लगे। महिला के शोर मचाने पर उसके भतीजे हनीफ ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की पर वह उसे भी धक्का मार कर भाग निकले। छीना गया सोने का हार लगभग 5 तोले का बताया जा रहा है।

घटना के बाद पुलिस को रात में ही जानकारी दी गई और जब यह पता चला कि मामला डीजीपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी की पत्नी का है तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में जरा भी घर देर नहीं लगाई। मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने अतर्रा, बदौसा, फतेहगंज कालिंजर थाना प्रभारी और सीओ नरैनी तथा सीओ अतर्रा के नेतृत्व में टीमें बनाकर अभियुक्तों की खोजबीन शुरू कर दी। पूरी रात संभावित ठिकानों में पुलिस दबिश देती रही लेकिन अभियुक्तों का कहीं सुराग नहीं लगा है। इस बीच अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीमें लूट की घटना का पर्दाफाश करने के लिए संभावित ठिकानों में छापे मार रही है, जल्दी ही आरोपी पकड़े जाएंगे।

Exit mobile version